रूड़की। रूड़की सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाने शुरू कर दिए गए। पहला टीका सीएमएस को और दूसरा टीका सफाई कर्मी को लगाया गया। पहली कड़ी में सभी हैल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कोरोना की 220 वैक्सीन रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची थी। आज सुबह सिविल अस्पताल में टीकाकरण की पूरी तैयारी प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई थी। करीब 11:24 पर सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल को पहला टीका लगाया गया टीका लगने के बाद उन्हें करीब आधा घंटा तक अवलोकन कक्ष में रखा गया। वही दूसरा टीका अस्पताल के सफाई कर्मचारी दिलीप कुमार को 11:32 पर लगाया गया और उन्हें भी अवलोकन कक्ष में रखा गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि रुड़की डिवीजन में टीकाकरण कार्य आज से शुरू कर दिया गया। करीब 35 हेल्थ वर्करों को पीके के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पहला टीका सिविल अस्पताल के सीएमएस को लगा है।
Related posts
-
असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य
असहाय गरीब मरीजो की सेवा करना रतूड़ी का लक्ष्य देहरादून। इन दिनों जहां अस्पताल मरीजों को... -
चारधाम यात्रा मार्ग पर उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम होगी तैनात
चारधाम यात्रा मार्ग पर उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम होगी तैनात... -
स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले
स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले देहरादून: जिले में इन्फ्लुएंजा-ए के मरीज लगातार पॉजिटिव आ...