चर्च में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच करने पर 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून: झाझरा स्थित चर्च में रविवारीय आराधना के दौरान कुछ लोगों ने घुसकर बवाल कर दिया। आरोप है कि मारपीट करते हुए पुरुषों ने यहां मौजूद महिलाओं से छेड़छाड़ और गाली गलौच भी की। जिसके बाद तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत करीब तीस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटना रविवार को ग्लोरी ऑफ गॉड चर्च झाझरा की है। प्रकरण को लेकर सोमवार को भारती रावत बर्सवाल निवासी झाझरा ने तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि बीते रविवार शाम चर्च में आराधना चल रही थी। जिस दौरान मोनू भाटिया निवासी प्रेमनगर, उपेंद्र पंत, बिजेंद्र पाल, गौरव निवासी केहरी गांव और राधा सेमवाल निवासी कांवली करीब तीस लोगों के साथ घुस आए।

आरोप है कि उन्होंने धार्मिक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और गाली गलौच शुरू कर दी । पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी शांत हुए।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि घटना के अगले दिन तहरीर दी गई। जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Related posts