आगामी दिनों में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

देहरादून: उत्तराखंड में तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी| विभाग ने 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। बाकी राज्य के शेष जिलों के पर्वतीय हिस्सों में भी हल्की हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक तापमान में आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।

Related posts