बहशी दरिंदे को पैरवी के लिए नहीं मिलना चाहिए अधिवक्ता : डॉ विशाल गर्ग

हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने मासूम के कातिल को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाते हुए बार एसोसिएशन से अधिवक्ता उपलब्ध न कराने की गुहार लगाई। उन्होंने हैदराबाद की घटना से सबक लेते हुए दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। हरिद्वार देवभूमि में 11 साल की मासूम के साथ हुए हादसे से लोग बहुत ही आहत हैं। उन्होंने मासूम के हत्यारे दरिंदे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने रोशनाबाद बार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु सैन को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि मासूम की हत्या से देवभूमि कलंकित हुई है। इससे हर बेटी का पिता दहशत में हैं। उन्हें चिंता सता रही है कि आज एक मासूम, जिसकी अभी खेलने की आयु थी, उसे एक बहशी ने मौत के आगोश में सुला दिया। ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी की मासूम बच्ची को घर बुलाकर उसे मौत के आगोश में सुला दिया। जब मासूम बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ऐसे दरिंदे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं मिलना चाहिए। इस मौके विक्रम सिंह नाचीज, विश्वास सक्सेना, वीर गुर्जर, सचिन अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश आदि शामिल हुए।

Related posts