अंकिता हत्याकांड: रिसोर्ट के काले कारनामों का खुलासा करने के चलते की हत्या

देहरादून: अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम द्वारा की जा रही जांच के चलते ,कई महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ रहे हैं। अंकिता की हत्या को एसआईटी सोची समझी साजिश मानकर चल रही है। हत्या से जुड़े साक्ष्यों को एस आई टी ने एकत्रित कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि, इस मामले में वनंत्रा रिजॉर्ट में पहले ठहर चुके व बिकिंग कराने वाले 76 मेहमानों से भी पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता व एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि एस आई टी की पूछताछ और जांच मे जो तथ्य सामने आये हैं, उसके मुताबिक अंकिता की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। अंकिता, इस रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कारनामों का पर्दाफाश करना चाहती थी। इसीलिए उसे पुलकित और उसके दोस्त समझाने के बहाने नहर के किनारे लेकर गए थे। अंकिता ने जब उनकी बात मानने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर नहर में फेंक दिया। जांच में यह भी पता चला है की पुलकित ने हत्या के अगले दिन अपना मोबाइल नहर में फेंक दिया था। मोबाइल की तलाश की जा रही है। इसके अलावा वनंत्रा रिजॉर्ट में पहले ठहर चुके और आगे के लिए बुकिंग कराने वाले 76 मेहमानों से अब तक पूछताछ की गई है। हत्या की रात और उससे पहले रिजॉर्ट में ठहरे लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं, जो की इस हत्या कांड में अहम माने जा रहे हैं। साथ ही एसआईटी ने दूरदराज के लोगों को भी पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। एडीजी ने बताया कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सुबूत एकत्रित किए गए हैं। इसके अलावा जांच में किसी तरह की कोई कमी न रह जाय, इसको लेकर भी विधिक राय ली जा रही है।

Related posts