ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून: ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पच्चीस लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार लिया हैI आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा थाI गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी करने के साथ उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गई हैI

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते 29 अक्टूबर 2020 को ऋषिकेश के आम बाग निवासी मिलन सिंह चौहान ने कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उत्तर प्रदेश के बरबलान, मुरादाबाद निवासी मोहम्मद यूसुफ ने उनकी पत्नी सोनल समेत अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पच्चीस लाख रुपए हड़प लिए हैंI इस मामले में पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर धारा-420 अपराध संख्या-389/20 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गईI

जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया I गठित टीम ने उच्च कोटि की जाँच पड़ताल कर सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी Iपरंतु अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा थाI अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से बीते शनिवार को फरार चल रहे मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया हैI अभियुक्त से पूछताछ जरी है जिसके बाद पुलिस उसे न्यायालय पेश किया करेगीI

आरोपी को गिरफ्पुतार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी ऐम्स, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, कांस्टेबल नवनीत नेगी व एसओजी देहात शामिल थेI

Related posts