विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो जैसे ही अस्सी घाट से जल लेकर निकले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, भेलूपुर थाना क्षेत्र निवासी अरुण पाठक ने ऐलान किया था कि वो परंपरागत रूप से हर वर्ष श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए अस्सी घाट से जल भरकर बाबा दरबार जाने के लिए निकलेंगे। उनके इस ऐलान में कई अखाड़ों के संत और महामंडलेश्वर के साथ नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री भी शामिल थीं।

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को रविवार को ही प्रयागराज में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। राजश्री को बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस लाइन लाया गया था। वो तब से पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में हैं। 

Related posts