झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाया प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

-बच्चों को केक, बिस्किट व खाद्य सामग्री वितरित की

विकासनगर:   राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल का जन्मदिन बाड़वाला स्थित झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों के साथ मनाया। राहुल प्रियंका गांधी सेना के पदाधिकारी छोटे बच्चों के लिए केक, बिस्किट नमकीन दाल चावल व अन्य सामग्री साथ लेकर बाड़वाला स्थित झुग्गी बस्ती में छोटे बच्चों के बीच पहुंचे। पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के जन्मदिन का केक निकालकर बच्चों के बीच सजाया बच्चों से ही कटवाया तो मारे खुशी के सारे बच्चे झूम उठे।

इसके बाद सेना के पदाधिकारियों ने वारियर गल्र्स फाउंडेशन की रेहाना सिद्दीकी, प्रीति सैनी, सिद्धार्थ, मुस्कान आदि के सहयोग से केक और अन्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर गांधी सेना के प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग जयहिंद, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष वीरेश चैहान, प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष अफ़ज़ल बेग, सोनिया जीना, सोम दत्त जाटव, इरशाद अहमद, सीमा देवी, नीलम चुग सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts