न्यू ब्रीजा ” हॉट एंड टैकी” हुई लाँच

देहरादून: राजधानी देहरादून के डी.डी मोटर्स में सोमवार को न्यू ब्रीजा ” हॉट एंड टैकी” टैगलाइन और नए लुक के साथ एमएलए विनोद चमोली द्वारा लांच की गई I यह नई ब्रीज इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, के साथ लांच की गई, गाडी में 6 एयर बैग्स एंड 22.86 सेंटीमीटर स्मार्टप्ले टच स्क्रीन प्रो प्लस स्टूडियो के साथ काफी नए स्मार्ट फीचर के साथ उतारी गई है I यह आल न्यू ब्रीजा पहले की अपेक्षा ज्यादा माइलेज देगी I

डी डी मोटर्स उत्तराखंड के बिज़नेस हेड गौरव अरोड़ा ने बताया कि इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह न्यू के 15 सी इंजन के साथ आई है, यह पांच सिंगल कलर व 3 डबल टोन कलर में उपलब्ध है I बताया कि इसमें एक और स्मार्ट हाइब्रिड, ई एस पी एंड हिल- होल्ड कंट्रोल सभी वैरिएंट में दिया गया है I इसके अलावा इसके टॉप मॉडल में 16 इंच डूएल टोन प्रिसिशन कट अल्लोय व्हील्स भी दिए गए है I ग्राहकों द्वारा यह मॉडल बहुत सराहा गया, गाडी के लौंच होने से पहले ही 100 + बुकिंग की जा चुकी है I

गौरव ने कहा कि इस मॉडल में ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंसे देखा गया, और बहुत से ग्राहकों में बुकिंग कराने की रूचि दिखी व 20 बुकिंग आज की गई I

इस मौके पर विधायक विनोद चमोली के अलावा वरिष्ट पत्रकार व टीवी पैनालिस्ट नीरज कोहली समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेI

Related posts