देर रात बारातियों से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिरी, 11 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत जिले में सोमवार देर रात बारातियों से भरी एक बोलेरो गहरी खाई में गिरने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, चम्पावत जिले में शादी के बाद गांव वापस जा रही बारातियों से भरी एक बोलेरो तभी रीठा-सूखिढांग सड़क पर देररात दो से ढाई बजे के करीब गहरी खाई में गिर गई |

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी जिसके बाद आपदा न्यूनीकरण की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गया है। टीम लोगों के शव निकालने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, नशा और अनियंत्रित सड़क हादसे की वजह हो सकती है। सूत्रों की मानें तो मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, जबकि हादसे में तीन और लोगों की लापता होने की आशंका भी है।

Related posts