टीम राहुल का अहम चेहरा आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

देहरादून: राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाने वाले युवा नेता आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। आरपीएन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद राहुल गांधी की टीम के अहम चेहरा माने जाते हैं। सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि उन्हें भाजपा में शामिल करने में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है।

पिछले काफी समय से कांग्रेस में बड़े नेताओं का पलायन लगातार जारी है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया उसके बाद जितिन प्रसाद और अब पडरौना के राजा साहब आरपीएन सिंह का पार्टी छोड़कर जाना टीम राहुल के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को कांग्रेस की ओर से 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया था।

Related posts