नशे के इंजेक्शनों के साथ शख्स गिरफ्तार

हल्द्वानी:  शहर में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के दौरान लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को 255 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने एक युवक को बिंदुखत्ता से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी लालकुआं का रहने वाला है। आरोपी इंजेक्शन को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाकर क्षेत्र में बेचने का काम कर रहा था। आरोपी का नाम नाम उस्मान है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी काफी दिनों से क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने का कारोबार कर रहा था। पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related posts