अमरनाथ होंगे बदरीनाथ धाम के नए रावल

अमरनाथ होंगे बदरीनाथ धाम के नए रावल

चमोली। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के त्याग पत्र देने के बाद अब 14 जुलाई से नए रावल बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू करेंगे। 13 जुलाई को नए रावल का तिलपात्र होगा। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने पूर्व मे रावल पद को लेकर अपना त्याग पत्र दिया था। इसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर नए रावल की घोषणा की। वर्तमान मे बदरीनाथ धाम मे नायब रावल के पद पर कार्य कर रहे अमरनाथ नंबूदरी को रावल पद पर तैनात किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि 13 जुलाई को नए रावल का तिलपात्र किया जाएगा और 14 जुलाई को बाल भोग लगाने के बाद नए रावल अमरनाथ नंबूदरी बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी होंगे और बदरीनाथ मंदिर मे होने वाली पूजाएं शुरू करेंगे।

Related posts