डंपर की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत,हंगामा

 डंपर की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत,हंगामा

उधमसिंहनगर। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर हाईवे जाम कर दिया गया।
सड़क दुर्घटना का यह मामला उधम सिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र कें जैतपुर मोड़ पर सुरेश पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर साइकिल पर सवार होकर आईजीएल की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर डम्पर में तोड़फोड़ कर हाइवे जाम कर दिया। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts