दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद ने की रेलवे ट्रैक के दोनों और 12 फुट की दीवार बनाने की मांग।

हरिद्वार। लक्सर- हरिद्वार के मध्य बन रही नई रेल लाईन पर गुरूवार की शाम को रेल हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। सीतापुर- जमालपुर रेलवे फाटक के समीप नए ट्रैक पर स्पीड ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इंजन से टकराने पर लाशों के चिथडे़ उड़ गये। देखने वालों की रुह कांप गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों के टुकडों को समेटा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताते चलें कि लक्सर हरिद्वार के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। आगामी 10 तारीख से ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है इसके मद्देनजर गुरुवार की शाम को 6:00 बजे स्पीड ट्रेन का नई लाइन पर ट्रायल किया गया जिसमें चार लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद दर्दनाक हादसे पर शोक जताते हुए कहा रेलवे ट्रैक के दोनों और घनी आबादी है इसलिए ट्रायल से पूर्व रेलवे को घोषणा करनी चाहिए थी। भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रेलवे ट्रेक के दोनों ओर 12 फीट ऊंची दीवार और उसके ऊपर तार बाड़ की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने का भी आश्वासन दिया।

जानकारी मिली है कि मृतक सीतापुर के रहने वाले युवा थे। उनमें प्रवीण चौहान, मयूर चौहान, गोलू उर्फ हैप्पी और विशाल चौहान पुत्र अरविंद चौहान के तौर पर हुई है। चारों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं।

Related posts