NewsIndiaAlert Team
21/10/2023
खेल
चेन्नई: हेंड्रिक्स, डुसेन, क्लासेन और जानसन की बड़ी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के 20वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों में 109 रनों की पारी में चार छक्के और 12 चौके लगाए। रीज़ हेंड्रिक्स (85), रासी वान डेर डुसेन (60) और मार्को जेन्सन (75) के महत्वपूर्ण अर्धशतकों ने प्रोटियाज़ को इस शानदार स्कोर तक पहुंचाया, जो कि वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का कुल स्कोर। इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका से आगे निकलने के लिए 50 ओवर में 400 रनों की जरूरत है।