कुंभ महापर्व 2021 अनियोजित एवं दिशाहीन होनेे को लेकर पूर्व विधायक की प्रेस वार्ता

हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ महापर्व 2021 अनियोजित एवं दिशाहीन होगा। जिसमें परंपराओं व धार्मिक भावनाओंं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मेला शुरू होनेे में चंद दिन शेष रह गए हैंं, लेकिन अभी तक कोई कार्य पूरा नही हुआ है। इसको लेकर कांग्रेसी 4 जनवरी को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अम्बरीश कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेला सर पर आ गया है लेकिन उसके कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। कुंभ महापर्व को लेकर शासन की ओर से 31 दिसंबर तक कार्य को पूरा करने का निर्देश दिये गये थे। लेकिन अभी तक कुंभ का कोई कार्य पूरा नहीं हुआ है। जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त है। भूमिगत विद्युत लाइनों में फाल्ट आ रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी के मानकों के विपरित सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते शहर पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र की पूर्ण उपेक्षा की गई है। होना तो यह चाहिए था कि संपूर्ण हरिद्वार जनपद को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए था। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से उत्तराखंड के प्रति भेदभाव किया जा रहा है। कुंभ मेले की भी उपेक्षा की जा रही है। मेला बजट जारी करने में कोताही की जा रही है। एक ओर सरकार दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन की बात कर रही है। वहीं आमजन को कुंभ स्नान से वंचित करने का प्रयास चल रहा है। वही किसी बिल को लेकर अम्बरीश कुमार ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार हिटलर शाही पर उतारू है। किसानों को कडा़के की ठंड में लगातार 35 दिनों से आंदोलन करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार को किसानों की तनिक भी चिंता नहीं है।
डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि कुंभ मेला निधि से शहर में स्थाई कार्य किए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बजट हरिद्वार के विकास पर खर्च किया जाना चाहिए। पूर्व में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरिद्वार में मेला अस्पताल एवं सीसीआर भवन का तोहफा दिया गया था। वर्तमान में सरकार को मेला अस्पताल को ऑपरेटिव रेट किया जाना चाहिए था, ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। पत्रकार वार्ता के दौरान संजय अग्रवाल, मुरली मनोहर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts