रानीपुर विधायक ने शुरू कराया क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा अपनी विधानसभा की अति महत्वपूर्ण रोड भेल के बेरियर नंबर 6 से शिवालिक नगर, मध्य मार्ग होते हुए भगत सिंह चौक तक क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। इस अवसर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि लगभग 3 करोड़ की लागत से इस मध्य मार्ग कार्य किया जायेगा। आदेश चौहान ने कहा कि निरन्तर विकास का अर्थ एक ऐसे विकास से है, जो वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखें। रानीपुर विधानसभा मे निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं और आगे भी चरणबद्ध तरीके से निरंतर चलते रहेंगे।

रानीपुर विधानसभा को गड्ढा मुक्त कराना ही मेरा उद्देश्य है। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राणा, महामंत्री राधेश्याम पाल, मंडल मंत्री नेत्रपाल, मीडिया प्रभारी शशि भूषण, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, जिला अनुसूचित मोर्चा महामंत्री संजय कुमार, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान, पार्षद मनोज प्रणालियां, लोकेश पाल, विकास, विपिन शर्मा, सुनील पांडे, सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, चंद्रभान सिंह, महाप्रबंधक एचआर आरआर शर्मा, भेल प्रशासनिक अधिकारी नवीन लूनियाल, बृजेश शर्मा, राकेश मालवीय, उमेश पाठक, अमित वालिया, चंचल कुमार एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts