मेला अधिकारी की अध्यक्षता में कुम्भ मेला आयोजन हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक

मेला नियंत्रण भवन में कुंभ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के संबंध में दीपक रावत मेला अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्य, भव्य और कोविड से सुरक्षित कुम्भ मेला आयोजन हेतु बैठक की गई। परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न संगठनों होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, श्री गंगा सभा और आश्रम के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेलाधिकारी जी ने कुम्भ के सफल संयोजन हेतु सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि समस्त आमंत्रित अतिथि अपने संगठन व यूनियन से संबंधित सुझाव रखें, जिससे सबकी सहभागिता से कुंभ की व्यवस्थाएं और अच्छी हो। जिसके अंतर्गत गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा यात्री होटल,धर्मशाला में ही जूते, चप्पल छोड़ कर ही गंगा स्नान के लिये जाएं।

महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मास्क पहनने व रेंडम चैकिंग की अनिवार्यता होनी चाहिए साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाय कि आम जनमानस को कोई कठिनाई न हो। होटल एसोसियशन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि दिव्यांग और वृद्ध लोगों के आवागमन के लिये जीरो ज़ोन में कुंभ प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन उपलब्ध किये जायें। साथ ही कुम्भ मेले का प्रचार व्यापक स्तर पर किया जाए। जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापारी दुकानों पर ग्राहक यात्रियों को मास्क आदि निशुल्क उपलब्ध कराए जिसके लिये कुम्भ प्रशासन निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए। धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गोड़ ने कहा कि यात्रियों को बिना मास्क के ठहरने की अनुमति नही देंगे ।


अध्यक्ष टैक्सी यूनियन नाथीराम सैनी ने कहा कि कुम्भ अवधि के दौरान टेक्सी वाहनों को सीमित मात्रा में आवागमन की अनुमति दी जाय।होटल व्यवसायी मिंटू पंजवानी ने कहा कि यात्रियों को मास्क सेनिटाइजर किट निःशुल्क दी जायेगी।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र, अपर मेलाधिकारी श्री राम जी शरण शर्मा, उपमेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, स्वास्थ्य मेलाधिकारी ए एस सेंगर, संजय चोपड़ा, कमल बृजवासी, संजीव चौधरी, कैलाश शर्मा, महंत स्वरूप बिहारी, विशाल मूर्ति भट्ट, सुरेश भाटिया, रमणीक सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related posts