आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का बड़ा एक्शन, उपनिरीक्षक निलंबित…

Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एक उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  सोमवार को आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने थाना तल्लीताल में नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्याम सिंह बोरा को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ये कार्रवाई थाना तल्लीताल में पंजीकृत मुकदमा नंबर 79/ 2022 धारा 323 506 भा द वि की विवेचना के दौरान पीड़ित को आई चोटों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यथोचित धारा ना बढ़ाए जाने को बेहद गंभीर मानते हुए की है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले आईजी ने अवैध शराब और एनडीपीएस एक्ट के मामलों, ड्यूटी में लापरवाही बरतने और विवेचनाओं को लंबित रखने पर पांच दरोगाओं पर कार्रवाई की थी।  उन्होंने एक को निलंबित और पांच को लाइन हाजिर किया था।

Related posts