योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण

देहरादून: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया। इस समारोह में उनके साथ लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की। जिसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए।

इस समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद रहें।

Related posts