मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। इन चारों जिलों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें, बुधवार देर शाम को गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड़ के पास पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने के कारण उसे बंद किया गया हैं। वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी रानाचट्टी में भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया हैं। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते हाईवे खोलने में परेशानी आ रही है।

Related posts