जन्मदिन पर परिवार समेत टपकेश्वर पहुंचे सीएम धामी, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई

देहरादून: शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री धामी परिवार सहित टपकेश्‍वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य और देश के विकास के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी I पीएम मोदी ने बधाई देते हुए सीमे की लम्बी उम्र की कामना की साथ ही प्रदेश में उनके द्वारा किक्या गये कार्य की सराहना की I दिए जलाकर मनाया जाएगा उत्सव भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों, गंगा किनारे 48 -48 दीये जलाकर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु के लिए कामना की जाएगी।

Related posts