बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ तीव्र बौछार की संभावना

देहरादून: मौसम विभग ने उत्तराखंड में मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछार की संभावना जताई है। जिसके चलते विभाग ने राज्य में छह और नौ सितम्बर के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि सात व आठ को पर्वतीय जिलों व कुमाऊं मंडल के कुछ पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। नौ को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ सकती है।

वहीं आज मंगलवार को दून के कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना जताई है। विभाग ने दून का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की जानकारी दी है।

Related posts