अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 9 डम्पर सीज

देहरादून:  अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा कल देर शाम नौ डम्परों को सीज किया गया है।
क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी चैकपोस्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सात डम्पर ईंट व दो डम्पर बजरी के सीज कर दिये है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन व ओवरलोंडिग के चलते यह कार्यवाही की गयी है। बता दें कि राजधानी दून में ओवरलोंिडंग व अवैध खनन के मामले सामने आते रहे है। जिसके चलते कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हुई है। इस बात को देखते हुए पुलिस ने राजधानी दून में अवैध खनन करने वालोें व ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया हुआ है।

Related posts