प्रदेश में 223 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 223 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 93621 हो गई है। वहीं, 3130 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 10358 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं, अल्मोड़ा जिले में संक्रमित मामले बढ़े हैं। देहरादून जिले में 82, अल्मोड़ा में 48, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 23, ऊधमसिंह नगर में 20, पौड़ी में नौ, चमोली में पांच, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में दो, उत्तरकाशी में एक और रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मिला है।
प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश, मैक्स हाॅस्पिटल, हिमालयन हाॅस्पिटल, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 303 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर 87673 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने से पहले संक्रमित मामलों में काफी कमी आई है। सात दिन में 90 हजार सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 1854 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में 1100 मरीज ज्यादा ठीक हुए हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 301 दिन (43 सप्ताह) का समय बीत गया है। नए साल में संक्रमण काबू में आया है। सात दिन के भीतर प्रदेश भर में लगभग 90 हजार लोगों की कोविड जांच की गई। इसमें 1854 ही संक्रमित मिले। पिछले सप्ताह से कम है। जबकि 2909 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, 46 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।

Related posts