सभी अस्पताल कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएंः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों सहित सभी छोटे-बडे़ व्यवसायियों को उनके यहां कार्य कर रहे कार्मिकों के साथ ही स्वयं भी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को कहें तथा दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित…