लावारिस युवक की उपचार के दौरान मौत

लावारिस युवक की उपचार के दौरान मौत

रुद्रपुर। जिला अस्पताल में भर्ती लावारिस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को 108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि काशीपुर रोड पर एक लावारिस पड़ा है। इस पर एंबुलेंस 108 के कर्मियों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चैकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती लावारिस ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है।

Related posts