मंगलौर सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन

मंगलौर सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन

हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरूवार को सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन करने पहुंचे काजी ने कहा उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है। भाजपा को मंगलौर विधानसभा, जिले ओर पूरे राज्य में एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसको वह मंगलौर विधानसभा से चुनाव में उतार पाती। काजी निजामुद्दीन ने कहा पिछले चुनाव में जो कमियां रह गई थी उनको हमने दूर किया है। जिसके नतीजे हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखने को मिले हैं। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 60 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने कहा वह मानते हैं कि हर चुनाव एक चुनौती होता है। वह भाजपा की तरह नहीं करते है।

Related posts