फाइनेंसकर्मी से लाखों की लूट करने वाले दो ईनामी लुटेरे गिरफ्तार

फाइनेंसकर्मी से लाखों की लूट करने वाले दो ईनामी लुटेरे गिरफ्तार

हरिद्वार। फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से तमंचे की नोंक पर लाखों की लूट करने वाले दो शातिर ईनामी लूटेरों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि लूट के इस मामले में तीन लुटेरे पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है। इस प्रकरण में एक लुटेरा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बीती 15 फरवरी को के.जी.एफ.एस. फाइनेंस कम्पनी का वेल्यू मैनेजर राहुल कुमार ग्राहकों से हर माह किस्त का पैसा लगभग डेढ लाख रूपये इकटठा कर मोटरसाइकिल से धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में हजाराग्रन्ट व आसफनगर के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा तंमचा दिखाकर उससे बैग में रखे डेढ लाख रूपये लूट लिये गये और बदमाश पैसा लेकर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में राहुल कुमार द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल में लूट से सम्बन्धित धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लूट की उक्त घटना को 6 बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसमे ंसे पुलिस ने तीन बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि तीन बदमाश अंकित, अरूण उर्फ राजा व नकुल लगातार फरार चल रहे थे, तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया गया था। इस बीच बीते रोज एसटीएफ को सूचना मिली कि उक्त बदमाश अलगकृअलग क्षेत्रों में छिपे हुए है। जिस पर एसटीएफ द्वारा आरोपी अंकित कुमार को ग्राम कलालहटी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर व अरूण उर्फ राजा को लक्सर बाजार थाना लक्सर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनो लुटेरे शातिर किस्म के बदमाश है जिन पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।

Related posts