दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

देहरादून। गुरूवार सुबह डोईवाला स्थित भारत ट्रेडर्स और डेकोर्स की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दुकान के मकान मालिक अशरफ अली ने बताया कि वे रोज की भांति शाम को दुकान को बंद करके घर चले गए थे। सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। वे तत्काल दुकान पर पहंुचे।  उन्होंने बताया कि दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि  अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो यह आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। लेकिन समय रहते स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास की दुकानों तक आग फैलने से बच गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Related posts