ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रूड़की। लक्सर रेलवे फाटक पर ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीय युवक की भी मौके पर मौत हो गई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक के लक्सरी रेलवे फाटक के पास अज्ञात 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। जिससे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि 25 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिससे मौके पर पहुंचकर युवक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की हाइट 5 फुट 3 इंच और रंग सांवला है।

Related posts