गूगल ने अपनी गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने का लिया फैसला, इस दिन से हो जाएगा बंद…

Google Update: अगर आप गुगल यूर्जस है तो ये खबर आपके लिए काम की है। क्योंकि गूगल ने अपनी गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने का फैसला कर लिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये गेमिंग सर्विस केवल इसी महीने की 18 तारीख यानी 18 जनवरी 2023 तक ही लाइव रहेगी। बताया जा रहा है कि स्टैडिया को बंद करने की जानकारी गूगल ने अपने एक ब्लॉग में दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गूगल की गेमिंग सर्विस Stadia को कम लोकप्रियता की वजह से बंद किया जा रहा है। स्टैडिया गूगल की क्लाउड वीडियो गेम सर्विस है जिसे चार साल पहले लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि  स्टैडिया क्लाउड गेमिंग सर्विस को 19 नवंबर 2019 को ही लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इस सर्विस को बंद किया जा रहा है। साथ ही गूगल, गूगल प्ले स्टोर से खरीदे गए सभी स्टैडिया हार्डवेयर के साथ-साथ स्टैडिया स्टोर से खरीदे गए सभी गेम और ऐड-ऑन सामग्री को भी वापस कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसकी रिफंड प्रोसेस भी शुरू कर दी है। कंपनी ने नवंबर 2022 से रिफंड प्रोसेस शुरू कर दी है और कंपनी 18 जनवरी तक अधिकांश रिफंड प्रोसेस को पूरा कर लेगी। बताया जा रहा है कि जिन ग्राहकों के पास Google Workspace एंटरप्राइज प्लस है, वे Gmail क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन (CSE) बीटा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीटा प्रोग्राम के लिए आवेदन जनवरी 2023 तक खुले रहेंगे। उपयोगकर्ताओं को अपना जीमेल सीएसई बीटा टेस्ट एप्लिकेशन जमा करना होगा जिसमें ईमेल पता, प्रोजेक्ट आईडी और टेस्टिंग ग्रुप डोमेन जैसी जानकारी शामिल होगी।

Related posts