खड़े वाहन से टकराई कार, दो की मौत एक गम्भीर

खड़े वाहन से टकराई कार, दो की मौत एक गम्भीर

उधमसिंहनगर। देर रात एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे में खड़े वाहन से टकरा जाने से  दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे तीन युवक रुद्रपुर से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास कार पहले से खड़ी गाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 28 वर्षीय गोपाल मल्लिक पुत्र केशव मल्लिक निवासी वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और 26 वर्षीय सोनू सरकार पुत्र धरम चंद्र सरकार निवासी वार्ड चार सतसंग बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 26 वर्षीय दीपू ढाली पुत्र बाबु ढाली निवासी वार्ड 5 दिनेशपुर घायल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts